यंगून, 14 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार के पश्चिमी प्रांत राखीन में एक डबल डेकर नौका डूब गई, जिससे 21 लोगों की मौत हो गई और 30 महिलाओं सहित 47 लोग लापता हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ‘अउंग दकुन 3’ नौका शुक्रवार देर रात म्याय पोन में डूब गई। नौका क्याउक्फ्यू बंदरगाह से सिटवे की ओर जा रही थी, जिसमें 214 यात्री सवार थे।
एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक नौका में सवार यात्रियों में से 167 को बचाया गया है।
नौका एक बड़ी चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।
लापता लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान जारी है।