नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। राज्यों से मिली नवीनतम रिपोर्टों के मुताबिक, रबी सीजन में धान का रकबा आज 36.72 लाख हेक्टेयर आंका गया, जबकि पिछले वर्ष इस समय तक 41.43 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई हुई थी।
गर्मियों में दलहन की बुवाई पर आरंभिक आंकड़े उपलब्ध हैं। यह जानकारी दी गई है कि गर्मियों में दलहन की बुवाई के तहत कर्नाटक में 0.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया गया है।
गर्मियों में तिलहन की बुवाई की सूचनाएं कर्नाटक (2.19 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (0.34 लाख हेक्टेयर), ओडिशा (1.20 लाख हेक्टेयर), तमिलनाडु (0.63 लाख हेक्टेयर), गुजरात (0.68 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (0.25 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (0.21 लाख हेक्टेयर) और महाराष्ट्र (0.28 लाख हेक्टेयर) से मिली हैं।