सिडनी, 13 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने कैरेबियाई टीम के मौजूदा कप्तान जेसन होल्डर की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से बेहद प्रभावित किया है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार लारा ने कहा कि अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपना समर्थन जारी रखता है तो उन्हें पूरा विश्वास है कि होल्डर भविष्य में एक अच्छे कप्तान साबित होंगे।
लारा ने बारबाडोस से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज होल्डर की दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी की भी तारीफ की और कहा कि ऐसा कर उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश किया।
दोनों ही मैचों में होल्डर ने अर्धशतकीय पारी खेली।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कैरेबियाई टीम द्वारा भारत दौरा बीच में रद्द किए जाने के बाद पैदा हुए विवाद में ड्वायन ब्रावो को टीम से हटना पड़ा और फिर 23 वर्षीय होल्डर को कमान सौंपी गई।
विश्व कप में ग्रुप-बी में शामिल वेस्टइंडीज अभी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रयासरत है।
वेस्टइंडीज के पांच मैचों में चार अंक हैं और उसे आखिरी ग्रुप मैच रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेलना है। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कैरेबियाई टीम को बड़े अंतर से यूएई को हराना होगा। साथ ही उसे ग्रुप के दूसरे मैचों के नतीजों और उसके बाद पैदा हुए समीकरण का इंतजार करना होगा।