जेरुसलम, 13 मार्च (आईएएनएस)। इजराइल में होने वाले संसदीय चुनाव से चार दिने पहले, शुक्रवार को मत सर्वेक्षण के अंतिम नतीजे जारी किए गए। इन नतीजों में पदस्थ प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुद पार्टी अपनी मुख्य प्रतिद्वंदी इसाक हरजोग से चार सीट पीछे हैं।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने हीब्रू डेली ‘येदीयोथ अहारनोट’ द्वारा किए गए सर्वेक्षण के हवाले से खबर दी है कि 120 संसदीय सीटों में से जियोनिस्ट संघ हरजोग को 26 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि लिकुद को 22 सीटें मिलने की संभावना है।
संयुक्त सूची के मुताबिक, सभी अरब पार्टियों के नवगठित गठबंधन को 13 सीटें मिलने की संभावना है, जिससे यह संसद की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।
‘मारिव डेली’ में दिखाए गए सर्वेक्षण में नेतन्याहू और उनकी मुख्य प्रतिद्वंदी हरजोग पार्टी के बीच चार सीटों के अंतर की संभावना जताई गई है, जिसमें हरजोग को 25 और लिकुद को 21 सीटें मिलने की संभावना है।
पिछले सप्ताह किए गए इस सर्वेक्षण में हरजोग दो से तीन सीटों की बढ़त के साथ आगे है। गुरुवार को ‘हारेट्ज डेली’ द्वारा किए गए सर्वेक्षण में हरजोग को 24 सीटें, जबकि लिकुद को सिर्फ 21 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। यानी पिछले चुनावों की तुलना में लिकुद पार्टी को दो सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।
इजराइली चुनाव कानून के तहत मत सर्वेक्षण के लिए शुक्रवार आखिरी दिन था।