वॉशिंगटन, 13 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी तटरक्षक बल ने फ्लोरिडा के तटीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार 11 सैन्य अधिकारियों की खोज गुरुवार को आधिकारिक तौर पर रोक दी।
तटरक्षक बल द्वारा जारी एक बयान में बताया गया, “खोज रोकने का फैसला हमेशा मुश्किल होता है। बड़े भारी मन से हमने सक्रिय खोज और बचाव अभियान रोकने का फैसला लिया है।”
सेना ने कहा कि अब यह हेलीकॉप्टर और सभी मृतकों की खोज पर ध्यान केंद्रित करेगी।
समाचार पत्र ‘यूएसए टुडे’ में गुरुवार को आई खबर के मुताबिक, मृतकों में से नौ के शव बरामद हो चुके हैं और उनकी पहचान हो चुकी है। माना जा रहा है कि दो अन्य मृतकों के शव हेलीकॉप्टर के मलबे में हैं।
‘यूएच-60 ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर मंगलवार को नियमित प्रशिक्षण के दौरान लापता हो गया था।
खोजी दलों ने विमान लापता होने के लगभग छह घंटों बाद मेक्सिको की खाड़ी में हेलीकॉप्टर का मलबा पाया था और यह निर्धारित किया था कि हेलीकॉप्टर अमेरिका के फ्लोरिडा के एगलिन एयर फोर्स बेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
हालांकि, गुरुवार को धुंध भरे मौसम के कारण शवों को खोजने और पानी में 25 मीटर की दूरी पर पड़े उड़ान रिकॉर्डर को बरामद करने में बाधा आई थी।