तिरुवनंतपुरम, 13 मार्च (आईएएनएस)। केरल के वित्तमंत्री के.एम. मणि ने शुक्रवार को 848.58 करोड़ रुपये घाटे वाला बजट पेश किया। बजट में अगले तीन साल में अवसंरचना क्षेत्र के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश जुटाने का प्रस्ताव है।
मणि ने कहा, “जुटाई जाने वाली राशि का उपयोग जरूरत के मुताबिक होगा और बड़ी पूंजीगत परियोजनाओं के सिवा इसका कहीं और उपयोग नहीं होगा। मैं चाहता हूं कि यह राशि उपनगरीय रेलवे गलियारा, तिरुवनंतपुरम और कोझिकोड में मेट्रो तथा अन्य प्रमुख परियोजनाओं के लिए अलग रख दिया जाना चाहिए।”
मणि ने विझिंजम अंतर्राष्ट्रीय सीपोर्ट परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपये, कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के लिए 940 करोड़ रुपये, कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से संबंधित भूमि अधिग्रहण के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए।
उन्होंने हर जिले के लिए एक प्रमुख अवसंरचना परियोजना का प्रस्ताव रखा, जिसके तहत हर जिले में एक प्रमुख परियोजना का चुनाव किया जाएगा, जिसके लिए आर्थिक सहायता इस मद से मिलेगा। इसके लिए मंत्री ने 1,400 करोड़ रुपये आवंटित किए।
मणि ने ऑटो रिक्शा चालकों के लिए एक नई बीमा योजना की घोषणा की, जिसके तहत राज्य सरकार प्रीमियम में 90 फीसदी योगदान करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नवंबर 2015 में होने वाले वैश्विक शिक्षा सम्मेलन के आयोजन के लिए आर्थिक सहायता देगी।
मणि ने कहा कि राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए आधुनिक प्रणाली अपनाकर राजस्व वसूली प्रक्रिया, कार्मिक प्रबंधन और लेखा प्रबंधन में सुधार किया जाएगा।
उन्होंने मोटरसाइकिलों पर एक बार लगने वाला कर दो फीसदी बढ़ा दिया। उन्होंने दूसरे राज्यों में पंजीकृत और राज्य में 30 दिन से अधिक रहने वाले गैर-वाणिज्यिक वाहनों पर भी कर लगाया।
उन्होंने कहा, “चावल, चावल उत्पादों और गेहूं पर एक फीसदी कर और मैदा, आटा, सूजी तथा रवा पर पांच फीसदी कर लगाने का प्रस्ताव है। जन वितरण प्रणाली के तहत बेचे जाने वाले उत्पाद पहले की तरह कर मुक्त रहेंगे।”
प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल पर एक रुपये का अतिरिक्त कर लगाया गया है।
मणि ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए अतिरिक्त कर से गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे।
मणि ने कहा कि इस बार के बजट का प्रमुख जोर विकास और जनता के लिए फिक्र करने पर है।