सिडनी, 13 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) से जुड़ सकता है। यह बात शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री जो हॉकी ने कही। गुरुवार को ब्रिटेन ने चीन प्रस्तावित इस बैंक से संस्थापक सदस्य के तौर पर जुड़ने के लिए आवेदन किया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वित्त मंत्री ने कहा, “इस मुद्दे पर निश्चित रूप से सरकार अगले कुछ सप्ताह में विचार करेगी। हम बैंक से संबंधित पक्षों से बात कर रहे हैं।”
आस्ट्रेलिया ने बैंक का संस्थापक सदस्य बनने के चीन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और कहा है कि वह बैंक के प्रशासन में और अधिक पारदर्शिता चाहेगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से हालांकि कहा कि एआईआई की प्रशासन संरचना हालांकि पहले से बेहतर की गई है।
उन्होंने कहा, “चीन ने एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक के लिए प्रस्तावित प्रशासनिक संरचना में सुधार किया है।”