Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : इंग्लैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

विश्व कप : इंग्लैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

सिडनी, 13 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर शुक्रवार को अफगानिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने अंतिम पूल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमें पहले ही पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं। दोनों ही टीमों के लिए टूर्नामेंट में आगे जाने के लिहाज से इस मैच का कोई महत्व नहीं है।

युद्ध की विभिषिका से उठकर अपने पहले ही विश्व कप में एक जीत हासिल कर चुकी अफगानिस्तान का मकसद भी सिर्फ इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देना रहेगा।

क्रिकेट की जनक इंग्लैंड और मात्र पिछले एक दशक से क्रिकेट में सक्रिय अफगानिस्तान दोनों ही टीमें मौजूदा के विश्व कप में पांच-पांच मैच खेलकर सिर्फ एक-एक जीत ही हासिल कर सके हैं।

मोहम्मद नबी की अगुवाई में अफगान टीम जहां बिना किसी डर-भय और परिणाम की चिंता के इस मैच में इंग्लैंड का सामना करने उतरेगी, वहीं इंग्लैंड के लिए यह मैच इज्जत बचाने वाला होगा।

टीमें :

अफगानिस्तान : जावेद अहमदी, नवरोज मंगल, उस्मान गनी, असगर स्टानिकजाई, नजीबुल्लाह जादरान, शमिउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी (कप्तान), अफसर जाजाई (विकेटकीपर), दौलत जादरान, हामिद हसन, शपूर जादरान।

इंग्लैंड : इयान मोर्गन (कप्तान), जोश बटलर (विकेटकीपर), इयान बेल, मोइन अली, जेम्स टेलर, जोए रूट, गैरी बैलेंस, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन।

विश्व कप : इंग्लैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला Reviewed by on . सिडनी, 13 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर शुक्रवार को अफगानिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने अंतिम पूल मैच में टॉस जी सिडनी, 13 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर शुक्रवार को अफगानिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने अंतिम पूल मैच में टॉस जी Rating:
scroll to top