Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » छत्तीसगढ़ के सुर और ताल से स्वच्छ होगा भारत

छत्तीसगढ़ के सुर और ताल से स्वच्छ होगा भारत

रायपुर, 13 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में छत्तीसगढ़ के शब्द, सुर, लय और ताल ने अपना स्थान बनाया है। भारत सरकार एक ऐसा अभियान चलाने जा रही है, जो गानों के जरिए स्वच्छता लाने की अपील करेगा, लोगों को जागरूक करेगा। इस अभियान के लिए कुल सात गाने चुने गए हैं जिनमें से चार गाने छत्तीसगढ़ के युवाओं के हैं।

छत्तीसगढ़ के रायपुरियन्स ऋषिराज पांडे, सागर बोस और अंकित मर्शकोले ने स्वच्छता पर गाने लिखे, कंपोज किए और खुद गाए हैं। इस अभियान में छत्तीसगढ़ के ये अनजान नाम कैलाश खेर और प्रसून जोशी जैसे नामों के साथ नजर आएंगे।

अंकित और ऋषिराज रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बी जेएमसी फोर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं, जबकि सागर म्यूजिक में ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे हैं। इन्होंने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाता जागरूकता के गीत भी लिखे थे और इन्हें सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाया था। ये लोकल रेडियो चैनल्स में खूब चले थे, और अब ये युवा देशभर में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करते हुए भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देंगे।

जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय की वेबसाइट में इनके गाने अपलोड कर दिए गए हैं। बहुत जल्द ये गाने फेसबुक और यू-ट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी प्रमोट किए जाएंगे।

गौरतलब है कि भारत सरकार का पेजयल और स्वच्छता मंत्रालय स्वच्छता अभियान चला रहा है। अंकित और ऋषिराज इस अभियान से जुड़ना चाहते थे। इसी कारण इन लोगों ने गाने तैयार किए, कंपोज किया, गाया और उसे सुनाने के लिए सीधे दिल्ली पहुंच गए।

दिल्ली में उन्होंने प्रोजेक्ट की इंचार्ज आईएएस विजयलक्ष्मी से मुलाकात की और अपनी मंशा बताई। विजयलक्ष्मी ने इनके गाने सुने और इसके बाद तय किया गया कि इन गानों को राष्ट्रव्यापी अभियान में शामिल किया जाएगा।

इससे पहले प्रसून जोशी का लिखा और कैलाश खेर का गाया गीत इस अभियान के लिए चयनित किया जा चुका था। अब इनके गानों के साथ अंकित-ऋषिराज के गाने अभियान में जुड़ गए हैं। ऋषिराज के पिता राजकरण पांडेय और अंकित के पिता सुरेश मर्शकोले दोनों रायपुर में पुलिस विभाग में पदस्थ हैं। सागर के पिता सुबोध कटियार कारोबारी हैं।

इन युवाओं ने एक गाने को चार अलग अलग भाषा में तैयार किया है। बोल एक ही हैं। हिंदी गाना तैयार करने के बाद इन्होंने परिचितों से बंगाली, गुजराती और मराठी में उनका अनुवाद करवाया। ऋषिराज और अंकित से एक पत्र पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं। इसमें ये लिखा है कि उनके बनाए गाने स्वच्छ भारत अभियान के लिए उपयोग किए जाएंगे। गानों की कॉपीराइट के लिए दा नहीं किया जा सकेगा।

इस अभियान में प्रसून जोशी का लिखा गाना भी सुनाई देगा। जोशी के लिखे स्वच्छ भारत को आवाज दी है पाश्र्व गायक कैलाश खेर ने। इसके अलावा आभाष जोशी और आकाशदीप नाम के दो और युवा संगीतकारों का गीत अभियान के लिए चुना गया है।

छत्तीसगढ़ के सुर और ताल से स्वच्छ होगा भारत Reviewed by on . रायपुर, 13 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में छत्तीसगढ़ के शब्द, सुर, लय और ताल ने अपना स्थान बनाया है। भारत सरकार एक ऐसा अभिय रायपुर, 13 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में छत्तीसगढ़ के शब्द, सुर, लय और ताल ने अपना स्थान बनाया है। भारत सरकार एक ऐसा अभिय Rating:
scroll to top