Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ‘यूएई के खिलाफ जीत के लिए सतत प्रयास जरूरी’

‘यूएई के खिलाफ जीत के लिए सतत प्रयास जरूरी’

नेपियर, 12 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट विलियम्स ने कहा है कि कैरेबियाई टीम रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में स्थिरतापूर्ण प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रीत कर रही है।

समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, कैरेबियाई टीम मौजूदा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए जूझ रही है।

वेस्टइंडीज को हालांकि इसके लिए न सिर्फ यूएई को बड़े अंतर से हराना होगा, बल्कि अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में विशेष प्रभावित करने वाला नहीं रहा है, लेकिन विलियम्स को उम्मीद है कि उनकी टीम यूएई के खिलाफ अपनी पुरानी गलतियों को पीछे छोड़ देगी।

विलियम्स ने कहा, “हमारे लिए अब मुख्य मुद्दा निरंतरता का है। हमें इसे ठीक करना होगा। टीम एक बार अपनी इस खामी को ठीक कर लेती है तो हम अच्छी स्थिति में होंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “गेंदबाजों ने अब तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया है। हमें अब रविवार के मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।”

वेस्टइंडीज पांच मैचों में मात्र दो मैच जीतकर छह अंक हासिल कर सका है। दूसरी ओर पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें पांच-पांच मैचों में छह-छह अंक हासिल कर क्वार्टर फाइनल की दौड़ में वेस्टइंडीज से आगे हैं।

पाकिस्तान और आयरलैंड को आपना आखिरी ग्रुप मैच एकदूसरे के खिलाफ ही खेलना है। ऐसे में इनमें से एक टीम का क्वार्टर फाइनल में जाना तय है।

ऐसे में कैरेबियाई टीम को पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच हारने वाली टीम की नेट रन रेट से अपना नेट रन रेट बेहतर करना होगा, तभी वे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर सकेंगे।

‘यूएई के खिलाफ जीत के लिए सतत प्रयास जरूरी’ Reviewed by on . नेपियर, 12 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट विलियम्स ने कहा है कि कैरेबियाई टीम रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ आईसीसी विश्व नेपियर, 12 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट विलियम्स ने कहा है कि कैरेबियाई टीम रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ आईसीसी विश्व Rating:
scroll to top