Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : न्यूजीलैंड का सामना करेगा ‘निर्भीक’ बांग्लादेश

विश्व कप : न्यूजीलैंड का सामना करेगा ‘निर्भीक’ बांग्लादेश

हेमिल्टन, 12 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी बांग्लादेश टीम शुक्रवार को जब सेडान पार्क में सह-मेजबान न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी तो उसका सबसे मजबूत पक्ष होगा कि उसे हार का कोई भय नहीं रहेगा।

बांग्लादेश यदि यह मैच हार जाता है तो वह पूल-ए में चौथे पायदान पर रहेगा और क्वार्टर फाइनल में उसे भारत का सामना करना पड़ेगा। दूसरी ओर यदि बांग्लादेश यह मैच जीत जाता है और आस्ट्रेलिया अपना आखिरी ग्रुप मैच स्कॉटलैंड से जीत जाती है तो बांग्लादेश पूल-ए में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। ऐसे में उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलना पड़ेगा।

कुल मिलाकर बांग्लादेश के लिए न सिर्फ शुक्रवार को होने वाला उसका आखिरी ग्रुप मैच चुनौतीपूर्ण है, बल्कि विश्व कप में उसका आगे का सफर भी अधिक चुनौतीपूर्ण होता जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश को कम से कम इस मैच के परिणाम की कोई चिंता नहीं रहेगी।

लेकिन बांग्लादेश के लिए उसका यह आखिरी ग्रुप मैच टूर्नामेंट में अब तक का सबसे कड़ा मुकाबला साबित हो सकता है। सर्वोच्च विश्व वरीय आस्ट्रेलिया से तो उसे बारिश ने बचा लिया, लेकिन हेमिल्टन में कल का मौसम बिल्कुल साफ रहने की भविष्यवाणी है।

बांग्लादेश को वास्तव में शुक्रवार को विश्व कप-2015 की सबसे आक्रामक गेंदबाजी का सामना करना है। न्यूजीलैंड के गेंदबाज इस विश्व कप में अब तक खेले गए पांच मैचों में 50 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मात्र 4.19 की इकॉनमी से रन दिए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम अब तक 129 गेंदें खेलकर 249 रन बना चुके हैं।

पिछले मैच में इंग्लैंड पर मिली जीत के बाद बांग्लादेश का हौसला हालांकि अगले मैच को लेकर काफी बुलंद है। बांग्लादेश पिछले विश्व कप में भी इंग्लैंड को मात देने में सफल रहा था। पिछले दो मैचों में बांग्लादेश के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ बांग्लादेश 318 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसके गेंदबाड 275 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में भी सफल रहे।

न्यूजीलैंड ने हालांकि अब तक अपने अधिकांश मैच गेंदबाजी के बल पर जीते हैं। टूर्नामेंट के शीर्ष पांच गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के तीनों मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और अनुभवी डेनियल विटोरी शामिल हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अब तक अपना हाथ खोलने का मौका कम ही मिल पाया है। पहले ही मैच में श्रीलंका में पहले बल्लेबाजी करते हुए वे 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रहे थे, हालांकि इस विश्व कप में अब तक न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है।

बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने भी पिछले मैच में जैसी गेंदबाजी की उससे उन्हें काफी उम्मीदें रहेंगी। कुल मिलाकर बांग्लादेश को सर्वाधिक ध्यान न्यूजीलैंड की गेंदबाजी आक्रमण झेलने पर लगानी होगी।

टीमें (संभावित) :

न्यूजीलैंड : ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांड इलियट, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), टॉम लाथम, डेनियल विटोरी, कोरी एंडरसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, इमरुल कायस, सौम्य सरकार, महमुदुल्ला, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, रुबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, अराफात सन्नी, सब्बीर रहमान।

विश्व कप : न्यूजीलैंड का सामना करेगा ‘निर्भीक’ बांग्लादेश Reviewed by on . हेमिल्टन, 12 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी बांग्लादेश टीम शुक्रवार को जब सेडान पार्क में सह-मेजबान न्यूजीलैंड का सा हेमिल्टन, 12 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी बांग्लादेश टीम शुक्रवार को जब सेडान पार्क में सह-मेजबान न्यूजीलैंड का सा Rating:
scroll to top