Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » हिंदी सिनेमा सार्वभौमिक, क्षेत्रीय सिनेमा अतुलनीय : अमिताभ

हिंदी सिनेमा सार्वभौमिक, क्षेत्रीय सिनेमा अतुलनीय : अमिताभ

मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि हिंदी फिल्में भाषा की वजह से सार्वभौमिक हो सकती हैं, लेकिन क्षेत्रीय फिल्में अतुलनीय होती हैं।

अभिताभ हाल ही में दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार्स के साथ एक टीवी विज्ञापन की शूटिंग के लिए दक्षिण भारत में थे।

उन्होंने अपने ब्लॉग और ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिधान में सुपरस्टार प्रभु, विक्रम प्रभु, अकिóोनी नागार्जुन और शिव राजकुमार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पर अमिताभ ने तस्वीर के साथ लिखा, “दक्षिण सिने जगत की महान हस्तियों के साथ होना सम्मानजनक है।”

अमिताभ का मानना है कि क्षेत्रीय फिल्मों ने स्थानीय प्रतिभाओं को काफी प्रोत्साहित किया है और उनके प्रेरणादायक प्रयास को सराहा जाना चाहिए।

उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, “हिंदी सिनेमा अधिक सार्वभौमिक है, जिसकी वजह भाषा हो सकती है, लेकिन क्षेत्रीय फिल्मों की मौजूदगी अविश्वसनीय है, व्यवसाय में भी और पसंद के मामले में भी।”

उन्होंने लिखा, “साल में सबसे ज्यादा फिल्में हिंदी भाषा में प्रदर्शित नहीं होती, वह तेलुगू फिल्म जगत में होती हैं और मैं गलत नहीं हूूं तो व्यवसाय और राजस्व के मामले में भी तेलुगू फिल्म जगत आगे है।”

हिंदी सिनेमा सार्वभौमिक, क्षेत्रीय सिनेमा अतुलनीय : अमिताभ Reviewed by on . मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि हिंदी फिल्में भाषा की वजह से सार्वभौमिक हो सकती हैं, लेकिन क्षेत्रीय फिल्में अतुलनीय होती हैं। मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि हिंदी फिल्में भाषा की वजह से सार्वभौमिक हो सकती हैं, लेकिन क्षेत्रीय फिल्में अतुलनीय होती हैं। Rating:
scroll to top