नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। आयुष मंत्रालय के साथ मिल कर दूरदर्शन एक नया साप्ताहिक टीवी कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत’ शुरू करने जा रहा है। आधे घंटे के इस कार्यक्रम में दवाइयों की प्राचीनतम पद्धतियों पर चर्चा की जाएगी।
दवा और इलाज की प्राचीनतम प्रणालियों के जरिए देश में लोगों को स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित कर उन्हें सचेत बनाने के उद्देश्य से दूरदर्शन ने आयुष मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है।
अपनी तरह का यह पहला शो स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए दूरदर्शन के सभी दर्शकों की मदद करेगा। कार्यक्रम के दौरान दर्शक सीधे फोन कर वहां मौजूद विशेषज्ञों की एक समिति के समक्ष अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगे। इसके साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी एक विशेष श्रेणी पेश की जाएगी।
यह शो आयुष चिकित्सकों के साथ दर्शकों के सीधे तौर पर मुखातिब होने का एक मंच भी होगा। इसके जरिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए दर्शकों के साथ प्राचीनतम चिकित्सा पद्धतियों को साझा करेंगे।
स्वास्थ्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय रूप से डीडी नेशनल और नौ अन्य क्षेत्रीय केंद्रों द्वारा उनकी भाषाओं में प्रस्तुत किया जाएगा ताकि देशभर के दर्शकों के साथ बेहतर तरीके से संबंध स्थापित किया जा सके।
इस योजनाबद्ध कार्यक्रम के विषय में बताते हुए दूरदर्शन के महानिदेशक ने कहा, “हमारा यह विश्वास है कि इस तरह के कार्यक्रमों से भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा हौगी।”
गौरतलब है कि देश की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति को दोबारा से प्रचलन में लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में आयुष विभाग को एक स्वतंत्र मंत्रालय में तब्दील किया था।