Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सिडनी कैफे मामला : बंदूकधारी की साथी ने अपील वापस ली

सिडनी कैफे मामला : बंदूकधारी की साथी ने अपील वापस ली

सिडनी, 12 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी में पिछले वर्ष दिसंबर में एक कैफे में लोगों को बंधक बनाने वाले बंदूकधारी मान हारोन मोनिस की साथी ने मृत आस्ट्रेलियाई सैनिकों के परिवारों को आक्रामक पत्र भेजने में मदद करने के मामले में 2013 में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ की गई अपनी अपील वापस ले ली है।

एबीसी के मुताबिक, पिछले वर्ष दिसंबर में सिडनी के मार्टिन प्लेस के लिंट कैफे में लोगों को बंधक बनाने के बाद हुई पुलिस कार्रवाई में बंदूकधारी मान हारोन मोनिस पुलिस के हाथों मारा गया था। इस दौरान दो बंधक भी मारे गए थे।

मोनिस की साथी अमीरा ड्रोदिस (35) जेल से एक वीडियो लिंक के माध्यम से न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) उच्चतम न्यायालय में पेश हुई।

उसने अदालत को बताया कि वह आक्रामक पत्रों के मामले में दोषसिद्ध के खिलाफ अपनी अपील को आगे नहीं बढ़ाना चाहती, लेकिन वह समय से अदालत में अपील परित्याग के नोटिस का फैक्स नहीं कर पाई।

न्यायालय ने कहा कि उसका नोटिस मिलते ही मामला औपचारिक तौर पर बंद कर दिया जाएगा।

ड्रोदिस और मोनिस के खिलाफ आक्रामक पत्रों का मुकदमा उच्च न्यायालय पहुंच गया था।

उच्च न्यायालय के न्यायधीशों ने 2007-2008 के बीच भेजे गए इन पत्रों को परपीड़क, क्रूर और गहरा आघात देने वाला कहा था।

ड्रोडिस को पिछले महीने अपील के लिए कानूनी सहायता मिलनी बंद हो गई थी।

सिडनी कैफे मामला : बंदूकधारी की साथी ने अपील वापस ली Reviewed by on . सिडनी, 12 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी में पिछले वर्ष दिसंबर में एक कैफे में लोगों को बंधक बनाने वाले बंदूकधारी मान हारोन मोनिस की साथी ने मृत आस्ट्रेलियाई सैनिकों के सिडनी, 12 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी में पिछले वर्ष दिसंबर में एक कैफे में लोगों को बंधक बनाने वाले बंदूकधारी मान हारोन मोनिस की साथी ने मृत आस्ट्रेलियाई सैनिकों के Rating:
scroll to top