Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » क्यूबा-अमेरिका के बीच सीधी टेलीफोन सेवा बहाल

क्यूबा-अमेरिका के बीच सीधी टेलीफोन सेवा बहाल

हवाना, 12 मार्च (आईएएनएस)। क्यूबा और अमेरिका के बीच 1999 से रूकी हुई सीधी टेलीफोन सेवा फिर से बहाल कर दी गई है।

क्यूबा की सरकारी टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी एस.ए.(एटेक्सा) ने बुधवार को कहा कि इसने दोनों देशों के बीच शुरुआती तौर पर अंतर्राष्ट्रीय कॉल के लिए सीधी टेलीफोन सेवा बहाल की है।

एटेक्सा ने बयान जारी कर कहा, “अमेरिका और क्यूबा के बीच सीधी टेलीफोन सेवा की शुरुआत से दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क की गुणवत्ता और सेवा में सुधार होगी।”

अमेरिका की तरफ से व्यापार पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण दोनों देशों के बीच टेलीफोन वार्ता तीसरे देश के माध्यम से होती थी।

दोबारा संपर्क बहाल करने की कोशिश के तहत अमेरिका ने क्यूबा के साथ व्यवसाय को लेकर लगाए गए कुछ प्रतिबंध हटा दिए हैं। विशेषकर अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी द्वारा क्यूबा को सेवाएं देने से संबधित प्रतिबंध हटाए गए हैं।

अमेरिका में क्यूबा के करीब 20 लाख निर्वसित लोग और उनकी अगली पीढ़ी निवास करती है।

क्यूबा-अमेरिका के बीच सीधी टेलीफोन सेवा बहाल Reviewed by on . हवाना, 12 मार्च (आईएएनएस)। क्यूबा और अमेरिका के बीच 1999 से रूकी हुई सीधी टेलीफोन सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। क्यूबा की सरकारी टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी एस.ए.(एट हवाना, 12 मार्च (आईएएनएस)। क्यूबा और अमेरिका के बीच 1999 से रूकी हुई सीधी टेलीफोन सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। क्यूबा की सरकारी टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी एस.ए.(एट Rating:
scroll to top