मेलबर्न, 12 मार्च (आईएएनएस)। इराक में आत्मघाती हमले से जुड़ा ऑस्ट्रेलियाई किशोर सीरिया जाने से पहले मेलबर्न स्थित अपने घर में देसी बम छोड़ गया था।
एबीसी की रपटों के अनुसार, जेक बिलार्डी के परिवार को यह विस्फोटक मिला और उन्होंने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
विस्फोटक मिलने के बाद अधिकारियों ने मध्यपूर्व में बिलार्डी की गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश की।
विदेश मंत्री जूली बिशॉप ने कहा कि वह उन खबरों की पुष्टि नहीं करना चाहतीं, जिसके मुताबिक बिलार्डी ऑस्ट्रेलिया में हमले की योजना में शामिल था।
बिशॉप ने कहा कि उन्हें मध्य-पूर्व में कई महीनों तक बिलार्डी के रहने की जानकारी नहीं थी।
उन्होंने कहा, “हमें इसकी जानकारी थी कि उसने पिछले साल अगस्त में विदेश का दौरा किया था। सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर अक्टूबर में मैंने उसका ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट रद्द कर दिया था।”
इधर, इस्लामिक स्टेट ने बुधवार को एक बयान जारी कर दावा किया है कि इराक के अनबर प्रांत में हुए आत्मघाती हमले में बिलार्डी भी शामिल रहा है।
बगदाद में इराकी सैन्य टुकड़ी पर हमला करने से पूर्व अबु अब्दुल्ला अल-ऑस्ट्राली ऊर्फ बिलार्डी को एक तस्वीर में आत्मघाती के रूप में दिखाया गया है।
इसमें देखा गया है किएक चार पहिया वाहन धूल भरी सड़कों से गुजर रहा है। इसी में बिलार्डी की शक्ल सूरत वाला एक लड़का मौजूद है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह इराक के रमादी शहर के करीब एक साथ 12 कारों में विस्फोट हुआ। इनमें से सात आत्मघाती हमलावरों ने सुरक्षा से जुड़े सरकारी इमारतों को निशाना बनाया था।
घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी और 38 घायल हो गए थे।
बिशॉप ने कहा कि सरकार इसकी पुष्टि की कोशिश में है कि बिलार्डी इस हमले में मारा गया है या नहीं।