संयुक्त राष्ट्र, 12 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम अफ्रीका में इबोला को जड़ से खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की दो एजेंसियां-विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) एकजुट हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि इबोला से बुरी तरह प्रभावित देशों-गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन में नई साझीदारी में डब्ल्यूएफपी और डब्ल्यूएचओ की विशेषज्ञता की मजबूती भी नजर आएगी।
दुजारिक ने बताया , “आज, इबोला प्रभावित देशों में 700 से अधिक लोग तैनात हैं, जिसमें अधिकतर डब्ल्यूएचओ कर्मचारी है।”
इबोला संक्रमण वाले जिलों में डब्ल्यूएफपी, वायरस को फैलने से रोकने के लिए डब्ल्यूएचओ कर्मचारियों को जरूरी संसाधन – कम्प्यूटर उपकरण,फोन, स्थायी इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे संसाधन उपलब्ध करा रहा है।
डब्ल्यूएफपी वाहनों के एक बेड़े का प्रबंध कर रहा है और महामारी विशेषज्ञों को पृथक किए गए गावों में ले जा रही है।
पश्चिम अफ्रीका में इबोला से 24,000 लोग संक्रमित हुए हैं। इस जानलेवा बीमारी से 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।