वाशिंगटन, 12 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका में पिछले अगस्त में अश्वेत किशोर की हत्या को लेकर विवादों में आई फग्र्युसन पुलिस के प्रमुख टॉम जैकसन ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह इस्तीफा फग्र्युसन शहर के पुलिस विभाग और नगरनिगम कार्यालयों में नस्लभेद के मौजूद रहने से संबंधित रिपोर्ट जारी होने के बाद दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जैकसन ने कहा कि यह समय है जब शहर आगे की तरफ देखे और अंतरिम प्रमुख को विभाग के अंदर से ही चुना जाए।
उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में कहा कि फग्र्युसन पुलिस को सेवा देना उनके लिए सम्मान की बात है और वह शहर के आम नागरिकों की सहायता करना जारी रखेंगे।
पिछले साल अगस्त में श्वेत पुलिस अधिकारी डारेन विल्सन द्वारा निहत्थे एक अश्वेत युवक माइकल ब्राउन को गोली मारी जाने की घटना के बाद मिसौरी के फग्र्युसन में तनाव व्याप्त हो गया था।
पिछले साल पुलिस द्वारा कई अश्वेत नागरिकों को मारे जाने की घटना के बाद से देशभर में प्रदर्शन हुए थे।
न्याय मंत्रालय ने एक सप्ताह पहले एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि फग्र्युसन पुलिस विभाग में नस्लभेद मौजूद है। अमेरिका के अटार्नी जनरल एरिक होल्डर ने पिछले सप्ताह आगाह करते हुए कहा था कि न्याय मंत्रालय के पास फग्र्युसन पुलिस में तत्काल बदलाव करने का अधिकार है।