Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ : आईआईएम से परस्नातक करना हुआ महंगा

छत्तीसगढ़ : आईआईएम से परस्नातक करना हुआ महंगा

रायपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से परस्नातक पाठ्यक्रम (पीजीपी) करने वाले छात्रों को अब अधिक फीस चुकानी होगी। आईआईएम रायपुर की पीजीपी की ट्यूशन फीस में 10 फीसदी की वृद्धि की गई है। पीजीपी के लिए छात्रों को अब शिक्षण शुल्क के रूप में 7 लाख 26 हजार रुपये चुकाने होंगे।

पहले फीस की राशि 6 लाख 60 हजार रुपये थी। इस लिहाज से अब एक छात्र को 66 हजार रुपये अधिक शिक्षण शुल्क चुकाना होगा। बढ़ी हुई फीस के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2015-17 के लिए छात्रों को कुल पीजीपी शुल्क के रूप में 10 लाख 51 हजार रुपये चुकाना होगा। आईआईएम रायपुर प्रशासन ने इस बढ़ी हुई फीस के लिए पिछले तीन साल के मूल्य सूचकांक में हुई वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है।

आईआईएम रायपुर के निदेशक आईआईएम प्रो. बी. एस. सहाय ने बताया कि रायपुर में पीजीपी की सीट में इजाफा किया गया है। इसके अलावा शिक्षण शुल्क में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। चूंकि पिछले तीन साल से शुल्क में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई थी, ऐसे में यह फैसला बोर्ड ने लिया है।

ज्ञात हो कि आईआईएम रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2015-17 के लिए पीजीपी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैट के स्कोर के आधार पर आईआईएम रायपुर में पीजीपी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।

आईआईएम रायपुर में इस साल से पीजीपी की सीटें भी बढ़ जाएंगी। आईआईएम रायपुर में अब पीजीपी की 140 सीटें होंगी। साल 2010 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने रायपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान शुरू किया था।

आईआईएम रायपुर की शुरुआत 120 सीटों से हुई थी। इसके बाद आईआईएम रायपुर में पीजीपी के अलावा साल दर साल अलग-अलग प्रबंधन पाठ्यक्रम की शुरुआत हुई। फिलहाल आईआईएम रायपुर में पीजीपी प्रोग्राम के अलावा, फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, एग्जिक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन वर्किं ग एग्जीक्यूटिव संचालित है।

छत्तीसगढ़ : आईआईएम से परस्नातक करना हुआ महंगा Reviewed by on . रायपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से परस्नातक पाठ्यक्रम (पीजीपी) करने वाले छात्रों को अब अधिक फीस चुकानी होग रायपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से परस्नातक पाठ्यक्रम (पीजीपी) करने वाले छात्रों को अब अधिक फीस चुकानी होग Rating:
scroll to top