मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पिछले 10 महीनों में अंजली ने दूसरी बार पार्टी से इस्तीफा दिया है।
यह दूसरी बार है जब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। इससे पहले पिछले साल जून में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। उनका इस्तीफा उस स्टिंग ऑपरेशन से प्रेरित बताया जा रहा है जिसमें केजरीवाल पिछले साल सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के विधायकों का गलत तरीके से समर्थन हासिल करने की बात कह रहे हैं।
उन्होंने बुधवार दोपहर एक ट्वीट में लिखा, “मैंने इस्तीफा दे दिया। मैं पार्टी में इस बेवकूफी के लिए नहीं आई थी।”
केजरीवाल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने उन पर विश्वास किया। मैंने अरविंद का समर्थन खरीद-फरोख्त के लिए नहीं बल्कि सिद्धांतों के लिए किया था।” वह केजरीवाल को अपना आदर्श और संरक्षक मानती थीं।
श्रंखलाबद्ध तरीके से ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, “आप एक राजनीतिक पार्टी नहीं है। यह देश के लिए उम्मीद की एक किरण थी। हजारों कार्यकर्ताओं ने इसके लिए कड़ी मेहनत थी। सिद्धांतों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।”
पार्टी नेता केजरीवाल, प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, “आप केवल सिद्धांतों पर काम करेगी। बहुत बेवकूफी हो चुकी। अरविंद, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को अपने कृत्यों के लिए अगले 48 घंटे में कार्यकर्ताओं से माफी मांगनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मैं इन सभी आरोपों पर 48 घंटों के भीतर एक जांच की मांग करती हूं। कार्यकर्ताओं ने अपना खून और पसीना बहाया है। यह पार्टी के लिए नहीं है..यह देश के लिए है।”
पिछले साल उन्होंने और महाराष्ट्र की आप इकाई के कुछ अन्य नेताओं ने लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने के कारण पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने उनमें विश्वास किया। मैंने उनके सिद्धांतों को देखकर समर्थन दिया था न कि खरीद-फरोख्त के लिए।”
रोहिणी विधानसभा से आप के पूर्व विधायक विधायक राजेश गर्ग ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले साल दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के विधायकों का गलत तरीके से समर्थन हासिल करने के लिए उनसे चर्चा की थी।
केजरीवाल पर लगाए अपने आरोपों के समर्थन में गर्ग ने कथित फोन वार्ता का एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया है।