Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बैडमिंटन : श्रीकांत, साई प्रणीत, पवार स्विस ओपन के तीसरे दौर में

बैडमिंटन : श्रीकांत, साई प्रणीत, पवार स्विस ओपन के तीसरे दौर में

बासेल, 11 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के साथ बी. साई प्रणीत और आनंद पवार ने बुधवार को 125,000 डॉलर इनामी राशि वाले स्विस ओपन ग्रांप्री. गोल्ड के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने जर्मनी के डीटर डोमके को मात्र 25 मिनट में 21-10, 21-14 से मात दे दी।

श्रीकांत अब अगले दौर में डेनमार्क के एमिल होल्स्ट से भिड़ेंगे।

विश्व रैंकिंग में 53वें पायदान पर मौजूद पवार को हालांकि मलेशिया के डारेन लीयू के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा। पवार ने 57 मिनट तक तीन गेमों में यह मैच 13-21, 22-20, 21-16 से जीता।

36वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणीत ने हालांकि मलेशिया के ही बेरिनो जियान जे वोंग को आसान मुकाबले में 23 मिनट में 21-11, 21-13 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

बैडमिंटन : श्रीकांत, साई प्रणीत, पवार स्विस ओपन के तीसरे दौर में Reviewed by on . बासेल, 11 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के साथ बी. साई प्रणीत और आनंद पवार ने बुधवार को 125,000 डॉलर इनामी राशि वाले स्विस ओपन बासेल, 11 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के साथ बी. साई प्रणीत और आनंद पवार ने बुधवार को 125,000 डॉलर इनामी राशि वाले स्विस ओपन Rating:
scroll to top