मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन ओपन वर्ल्ड रैंकिंग स्नूकर चैम्पियनशिप के पहले दौर में बुधवार को चार बार के विश्व चैम्पियन स्कॉटलैंड के जॉन हिगिंस ने 136 का ब्रेक हासिल करते हुए हमवतन जेमी बर्नेट को 4-2 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन ओपन वर्ल्ड रैंकिंग स्नूकर चैम्पियनशिप के पहले दौर में बुधवार को चार बार के विश्व चैम्पियन स्कॉटलैंड के जॉन हिगिंस ने 136 का ब्रेक हासिल करते हुए हमवतन जेमी बर्नेट को 4-2 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
2011 में चार विश्व खिताब जीत चुके 39 वर्षीय हिगिंस ने अपनी पुरानी लय में लौटते हुए छठे फ्रेम में 136 का ब्रेक हासिल किया और मैच अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में अब तक का यह सर्वोच्च ब्रेक है।
12वीं विश्व वरीयता प्राप्त हिगिंस को हालांकि हमवतन बर्नेट को हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
वेल्श ओपन जीतकर यहां पहुंचे हिगिंस ने अपने दमदार प्रदर्शन से अपने आगामी प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी दे दी है।
मैच के बाद हिगिंस ने कहा, “यह बहुत ही कड़ा मैच था इसलिए मैं इसे जीतकर काफी खुश हूं। वेल्श ओपन में जीत से मुझे काफी आत्मविश्वास हासिल हुआ और जब भी मैं किसी मैच में करीब के मुकाबले में होता हूं तो मैं अगले फ्रेम में खुद को झोंक देता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं यहां खेलने को लेकर काफी उत्सुक था और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था, जबकि इससे पहले मैं किसी टूर्नामेंट में आत्मविश्वास की कमी के साथ उतरता था और लय में लौटने में मुझे कुछ समय लगता था।”
हिगिंस ने इंडियन ओपन स्नूकर में हिस्सा लेने और मिले आवभगत पर प्रसन्नता जाहिर की।
हिगिंस ने कहा, “यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा क्योंकि सभी ने बड़ी बेचैनी और खुशमिजाजी के साथ मेरा स्वागत किया। होटल बहुत ही खूबसूरत हैं और मौसम भी बहुत ही खुशगवार है।”
हिगिंस ने इंडियन ओपन स्नूकर में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के न खेलने पर कहा, “यहां दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सभी खिलाड़ी शानदार हैं और आपको सिर्फ अपने खेल पर ध्यान लगाना होता है।”
इससे पहले हुए पहले दौर के एक मुकाबले में दुनिया के शीर्ष-10 खिलाड़ियों में रह चुके एलन मैकमानस इंग्लैंड के काइरेन विल्सन के हाथों 0-4 से हार गए।
पहले दौर के एक अन्य मैच में आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के रिकी वाल्डेन ने हमवतन रोरी मैक्लियोड को 4-1 से हरा दिया। इस दौरान वाल्डेन ने 75, 85 और 52 का ब्रेक हासिल किया।
मंगलवार को शीर्ष भारतीय पंकज आडवाणी को हराने वाले स्कॉटलैंड के राइज क्लार्क बुधवार को इंग्लैंड के क्रिस वाकेलिन के हाथों 2-4 से हार गए।