Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नौकरी जाने से खोता है विश्वास

नौकरी जाने से खोता है विश्वास

लंदन, 11 मार्च (आईएएनएस)। एक शोध में पता चला है कि नौकरी हाथ से जाने के बाद लोग लंबे समय तक दूसरों पर भरोसा नहीं कर पाते हैं।

शोध में यह भी पता चला है कि नौकरी से निकाल दिए गए लोग दूसरी नौकरी मिलने के बाद भी दूसरों पर भरोसा करने से कतराते हैं और यह प्रवृत्ति लंबे समय तक उनके व्यवहार शामिल रहती है।

युनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के शोधकर्ता जेम्स लॉरेंस ने बताया कि नौकरी जाने के बाद खाली बैठने से लोगों का दुनिया के प्रति नजरिया बदल जाता है और यह बदलाव लंबे समय तक बना रहता है।

लॉरेंस ने कहा, “यह सिर्फ उस इंसान से जुड़ी बात नहीं है, जो इस अनुभव से गुजरता है, बल्कि यह उसके आसपास के समाज से भी जुड़ी बात है, क्योंकि एक-दूसरे पर भरोसा स्वास्थ्य और खुशहाली से लेकर सामाजिक एकता, कुशल लोकतंत्र और आर्थिक विकास क नजरिए से लाभदायक होता है।”

यह अध्ययन जर्नल सोशल साइंस रिसर्च में प्रकाशित हुआ है।

नौकरी जाने से खोता है विश्वास Reviewed by on . लंदन, 11 मार्च (आईएएनएस)। एक शोध में पता चला है कि नौकरी हाथ से जाने के बाद लोग लंबे समय तक दूसरों पर भरोसा नहीं कर पाते हैं।शोध में यह भी पता चला है कि नौकरी स लंदन, 11 मार्च (आईएएनएस)। एक शोध में पता चला है कि नौकरी हाथ से जाने के बाद लोग लंबे समय तक दूसरों पर भरोसा नहीं कर पाते हैं।शोध में यह भी पता चला है कि नौकरी स Rating:
scroll to top