Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप जीतने से हम तीन कदम दूर : डिविलियर्स

विश्व कप जीतने से हम तीन कदम दूर : डिविलियर्स

वेलिंग्टन, 11 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के हाथों आईसीसी विश्व कप-2015 का अपना आखिरी ग्रुप मैच हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने बुधवार को बेहद आत्मविश्वास के साथ कहा कि वह विश्व कप खिताब जीतने से सिर्फ तीन कदम दूर रहे गए हैं।

वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ ने डिविलियर्स के हवाले से कहा, “मुझे 100 फीसदी विश्वास है कि हमारी टीम इस विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ टीम है। ग्रुप चरण के दौरान मिली दो हार से हमें ठेस पहुंची है, लेकिन अब हम उससे उबर चुके हैं।”

डिविलियर्स ने कहा, “हमें पता है कि हम बेहद करीब हैं..यह विश्व कप खिताब हासिल करने से सिर्फ तीन कदम दूर।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारा सबसे अहम मुकाबला कल (गुरुवार) है लेकिन हमें पता है कि हम ज्यादा दूर नहीं हैं। इसलिए अब ज्यादा जरूरी है सकारात्मक रहने और यह सोचने की कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं।”

दक्षिण अफ्रीका गुरुवार को वेस्टपैक स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगा।

डिविलियर्स ने अपनी टीम की बल्लेबाजी पर आत्मविश्वास व्यक्त किया और कहा कि वे किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का माद्दा रखते हैं।

द. अफ्रीका टीम हालांकि पिछले दो मैचों में विशेष बल्लेबाजी नहीं कर सकी है।

डिविलियर्स ने कहा, “यह बड़ा मुद्दा नहीं है। मुझे विश्वास है कि हम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। पिछले वर्ष हम दबाव के बीच ऐसा करने में कई बार सफल भी रहे हैं।”

विश्व कप जीतने से हम तीन कदम दूर : डिविलियर्स Reviewed by on . वेलिंग्टन, 11 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के हाथों आईसीसी विश्व कप-2015 का अपना आखिरी ग्रुप मैच हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिवि वेलिंग्टन, 11 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के हाथों आईसीसी विश्व कप-2015 का अपना आखिरी ग्रुप मैच हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिवि Rating:
scroll to top