पटना, 11 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 140 मत जबकि विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सदन का बहिष्कार कर दिया।
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नीतीश कुमार ने अपनी मंत्रिपरिषद के पक्ष में विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया।
तीन घंटे तक चली चर्चा के बाद विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने ध्वनिमत से विश्वास मत प्रस्ताव को पारित कराने का प्रयास किया परंतु सरकार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आग्रह पर लॉबी डिवीजन के जरिए विश्वास मत प्रस्ताव का निर्णय किया गया।
लॉबी डिवीजन के बाद अध्यक्ष ने वर्तमान मंत्रिपरिषद के पक्ष में 140 मत के समर्थन की घोषणा की।