Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अविजित हत्या मामले में एफबीआई को सबूत सौंपे

अविजित हत्या मामले में एफबीआई को सबूत सौंपे

ढाका, 11 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश में जन्मे और ब्लॉग लेखक अविजित रॉय की हत्या से जुड़े सबूत अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को सौंप दिए गए हैं।

ढाका, 11 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश में जन्मे और ब्लॉग लेखक अविजित रॉय की हत्या से जुड़े सबूत अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को सौंप दिए गए हैं।

वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ के मुताबिक, ढाका महानगर पुलिस के प्रवक्ता मोनिरुल इस्लाम ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेशी जांचकर्ताओं ने 12-13 सबूत सौंपे हैं, जिसमें दो चाकू, एक बैग और खून के नमूने भी शामिल हैं।

जैव-इंजीनियर रॉय एक अमेरिकी नागरिक थे। उन्हें उनकी धर्मनिरपेक्ष लेखनी को लेकर कट्टरपंथियों की धमकी मिल रही थी। उनकी दो किताबें एकुशे पुस्तक मेले में जारी की गई थीं।

26 फरवरी को ढाका विश्वविद्यालय के परिसर में उन पर तथा उनकी पत्नी पर हमला हुआ था। उस वक्त दोनों पुस्तक मेले से लौट रहे थे।

अविजित की दोपहर में ढाका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई थी।

उनकी पत्नी और ब्लॉगर राफिदा अहमद बाना भी अमेरिकी नागरिक हैं। राफिदा को भी गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें बेहतर उपचार के लिए अमेरिका ले जाया गया है।

पुलिस को घटनास्थल से दो चाकू और एक बैग मिले थे।

एफबीआई की एक टीम ने विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षक एवं छात्र केंद्र (टीएससी) के नजदीक मौजूद घटनास्थल की छानबीन की है।

एफबीआई ने मृतक के पिता अजय रॉय से भी बात की है, जो विश्वविद्यालय के पूर्व शिक्षक हैं।

इधर, मंगलवार को ढाका के मुख्य महानगर दंडाधिकारी ने एफबीआई की प्रयोगशाला में सबूत की जांच करने की अनुमति दे दी।

घटना के चार दिन बाद शफीउर रहमान फराबी को गिरफ्तार किया गया है।

कट्टरपंथी विचारों को प्रचारित करने वाले फराबी ने अविजित को मारने की धमकी फेसबुक पर दी थी।

अविजित हत्या मामले में एफबीआई को सबूत सौंपे Reviewed by on . ढाका, 11 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश में जन्मे और ब्लॉग लेखक अविजित रॉय की हत्या से जुड़े सबूत अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को सौंप दिए गए हैं। ढाका, 1 ढाका, 11 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश में जन्मे और ब्लॉग लेखक अविजित रॉय की हत्या से जुड़े सबूत अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को सौंप दिए गए हैं। ढाका, 1 Rating:
scroll to top