Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश जिम्मेदार : नंदकिशोर

बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश जिम्मेदार : नंदकिशोर

पटना, 11 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा के कारण बिहार में जनता दल (युनाइटेड) और भाजपा का गठबंधन टूटा। उन्होंने आरोप लगाया कि आज बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश जिम्मेदार हैं।

यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नया सलाहकार बताते हुए कहा कि जब भाजपा मुख्यमंत्री का सलाहकार थी तब बिहार विकास के पथ पर अग्रसर था, परंतु सलाहकार बदलते ही बिहार बदहाली की ओर जा रहा है।

उन्होंने राजद-जद (यू) गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा, “नीतीश महा गठबंधन कर लें या महाविलय कर लें परंतु अगले विधानसभा चुनाव में उनकी महापराजय से कोई नहीं रोक सकता।”

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार में सत्ता की लड़ाई जद (यू) का आंतरिक मामला है, इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा, “भाजपा को राज्य में चुनाव कराने की कोई जल्दबाजी नहीं है। भाजपा चाहती है कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे।”

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मंत्रिपरिषद के पक्ष में विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया।

प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में बोलने के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री अपना जवाब देंगे।

उल्लेखनीय है कि मांझी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने 22 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश जिम्मेदार : नंदकिशोर Reviewed by on . पटना, 11 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर याद पटना, 11 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर याद Rating:
scroll to top