Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » अमिताभ के मोहल्ले से दरुगध की समस्या दूर

अमिताभ के मोहल्ले से दरुगध की समस्या दूर

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन खुश हैं कि उनके बंगले ‘जलसा’ के करीब सीवेज लाइन ठप होने के कारण आ रही भयंकर दरुगध का मुंबई नगर निगम ने संज्ञान ले लिया है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग ‘एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम’ पर लिखा, “पानी की निकासी का काम शायद पूरा हो गया है। इस बारे में शिकायत की गई थी।”

हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से शिकायत की थी कि जुहू इलाके में सात मार्च से तेज दरुगध आ रही है।

सीवेज की सफाई करने वाला एक उपकरण जलसा के सामने लटका हुआ है।

72 वर्षीय महानायक कहते हैं कि शुक्र है कि बदबू चली गई।

उन्होंने लिखा, “ड्रिलिंग मशीन पहुंच गई है और जमीन में छेद किया गया है। पड़ोसी शिकायत नहीं कर रहे हैं। इत्तेफाक से मैंने एक अन्य उत्पाद का विज्ञापन साइन किया है। यह इत्र से जुड़ा हुआ है..मौजूदा परिस्थितियों में सबसे कीमती चीज है।”

अमिताभ के मोहल्ले से दरुगध की समस्या दूर Reviewed by on . मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन खुश हैं कि उनके बंगले 'जलसा' के करीब सीवेज लाइन ठप होने के कारण आ रही भयंकर दरुगध का मुंबई नगर निगम ने संज्ञान ल मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन खुश हैं कि उनके बंगले 'जलसा' के करीब सीवेज लाइन ठप होने के कारण आ रही भयंकर दरुगध का मुंबई नगर निगम ने संज्ञान ल Rating:
scroll to top