Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » नागार्जुन ने 1500 साल पुराने मंदिर में शूटिंग की

नागार्जुन ने 1500 साल पुराने मंदिर में शूटिंग की

मैसूर, 11 मार्च (आईएएनएस)। चर्चित अभिनेता-फिल्म निर्माता अक्कीनेनी नागार्जुन ने मैसूर के 1500 साल पुराने मशहूर विष्णु मंदिर में अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म ‘सोगद्दे चिन्नी नयना’ के एक अहम हिस्से की शूटिंग की।

फिल्म युनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म की टीम फिलहाल मैसूर में है। मंगलवार को 1500 साल पुराने प्रतिष्ठित विष्णु मंदिर में कुछ अहम हिस्से फिल्माए गए। इन दृश्यों में नागार्जुन के साथ अभिनेत्री रमैया कृष्णन और फिल्म के कुछ अन्य कलाकार शामिल हैं।”

शूटिंग के दौरान नागार्जुन पारंपरिक सफेद धोती व रमैया कृष्णन खूबसूरत डिजाइनर साड़ी में नजर आईं। दोनों एक दशक बाद इस फिल्म के जरिए साथ काम कर रहे हैं। इसके निर्देशक कल्याण कृष्णा हैं।

‘सोगद्दे चिन्नी नयना’ में नागार्जुन दादा और पोते की भूमिका स्वयं ही निभा रहे हैं। फिल्म में लावण्या त्रिपाठी, नासिर, संपत्त राज और वेनेला किशोर भी अहम भूमिका में हैं।

नागार्जुन ने 1500 साल पुराने मंदिर में शूटिंग की Reviewed by on . मैसूर, 11 मार्च (आईएएनएस)। चर्चित अभिनेता-फिल्म निर्माता अक्कीनेनी नागार्जुन ने मैसूर के 1500 साल पुराने मशहूर विष्णु मंदिर में अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म 'सोगद मैसूर, 11 मार्च (आईएएनएस)। चर्चित अभिनेता-फिल्म निर्माता अक्कीनेनी नागार्जुन ने मैसूर के 1500 साल पुराने मशहूर विष्णु मंदिर में अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म 'सोगद Rating:
scroll to top