ढाका, 11 मार्च (आईएएनएस)। लीबिया में तेल क्षेत्र से इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा अगवा किए गए नौ विदेशी नागरिकों में एक और बांग्लादेशी के होने की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही बांग्लादेशी बंधकों की संख्या दो हो गई है।
वेबसाइट ‘बीडीन्यूज 24’ में प्रकाशित खबरों के अनुसार, बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि मोहम्मद अनवर हुसैन जिसे पहले सुडान का नागरिक बताया जा रहा था, वह असल में बांग्लादेशी नागरिक है।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि जमालपुर जिले का हेलाल उद्दीन एकमात्र बांग्लादेशी नागरिक है, जिसे आईएस के बंदूकधारियों ने शुक्रवार को अल-गनी तेल क्षेत्र में हमला करने के दौरान बंधक बना लिया था।
आईएस ने तेल क्षेत्र पर हमला करने के दौरान 11 गार्डो की हत्या कर दी थी।
सुन्नी जिहादी समूह आईएस ने जून 2014 से इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है और इलाके में खिलाफत स्थापित करने की घोषणा की है।
लीबिया के विदेश मंत्रालय ने त्रिपोली में मौजूद बांग्लादेशी मिशन को सूचित किया है कि यह अपने नागरिकों को छुड़ाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है।
मंत्रालय ने बताया कि दूसरे तेल क्षेत्र में काम कर रहे 21 बांग्लादेशी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों में ले जाया गया है।