बगदाद, 10 मार्च (आईएएनएस)। इराकी बलों ने एक अन्य जिले और टिकरित के बाहर स्थित कुछ तेल कुओं पर कब्जा कर लिया है। इन पर आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट (आईएस) का नियंत्रण था।
अलजजीरा की रपट के अनुसार, सरकारी इराकिया टीवी ने कहा है कि सरकारी बल इराकी वायुसेना और शिया स्वयंसेवी लड़ाकों की मदद से अल-आलम जिले में प्रवेश कर गए हैं।
टिकरित इराक के दिवंगत राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का जन्मस्थान है।
इराकिया टीवी ने यह भी कहा है कि सरकारी बल और उनसे संबंधित मिलीशिया ने टिकरित के उत्तर-पूर्व अल-ओजेल तेल कुंए पर नियंत्रण कर लिया है।
लेकिन आईएस के लड़ाकों ने कथिततौर पर कुछ तेल कुंओं को आग लगा दी और हेलीकाप्टर हमले से खुद को बचा लिया।
इसके पहले जून 2014 में आईएस ने अल-ओजेल पर कब्जा कर लिया था, जहां से प्रति दिन लगभग 25,000 बैरल कच्चा तेल उत्पादित होता है, जिसे किरकुक रिफाइनरी ले जाया जाता है। इसके साथ ही इस कुंए से 40 लाख घन मीटर गैस प्रतिदिन उत्पादित होता है, जिसे पाईप के जरिए किरकुक विद्युत केंद्र ले जाया जाता है।