नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह बिहार के बिहटा में भारतीय वायुसेना के हवाईअड्डे का अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए नए हवाईअड्डे के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर काम कर रही है।
नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि उनके मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय और बिहार सरकार के सामने प्रस्ताव पेश किया है।
एक लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा, “नगरिक मंत्रालय ने पटना के वर्तमान हवाईअड्डा की तरह प्रथम चरण के लिए 600 एकड़ अतिरिक्त भूमि और दूसरे चरण के लिए 790 एकड़ अतिरिक्त भूमि के लिए आग्रह किया है।”
एक अन्य क्रम में मंत्री ने कहा कि सरकार संचालित भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने रक्सौल और मुजफ्फरपुर हवाई पट्टियों को विकसित करने का एक मास्टर प्लान तैयार किया है और राज्य सरकार से अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने, रुकावटें हटाने और सड़क का रुख मोड़ने का आग्रह किया है।
मंत्री ने कहा कि बिहार में 28 हवाईपट्टियां हैं जिनमें से गया, पटना, जोगबनी, मुजफ्फरपुर और रक्सौल एएआई के पास हैं और इनमें से पटना और गया हवाईअड्डे अभी संचालन में हैं।