बेंगलुरू, 10 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी फंतासी धारावाहिक ‘गेम्स ऑफ थ्रॉन्स’ के अभिनेता डेनियल पोर्टमैन अप्रैल में बेंगलुरू में आयोजित हो रहे कॉमिक कॉन 2015 में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं।
बेंगलुरू, 10 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी फंतासी धारावाहिक ‘गेम्स ऑफ थ्रॉन्स’ के अभिनेता डेनियल पोर्टमैन अप्रैल में बेंगलुरू में आयोजित हो रहे कॉमिक कॉन 2015 में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं।
डेनियल अपनी भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
धारावाहिक में पोड्रिक पायने की भूमिका निभाने वाले 23 वर्षीय डेनियल कार्यक्रम के विशेष सत्र में हिस्सा लेंगे, जहां वह प्रशंसकों के शो से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे।
डेनियल ने एक बयान में कहा, “मैं कॉमिक कॉन में हिस्सा लेने बेंगलुरू आने के लिए बेहद उत्साहित हूं। अपने भारतीय प्रशंसकों से मिलने और अच्छा वक्त गुजारने के लिए उत्सुक हूं।”
डेनियल हॉलीवुड फिल्म ‘आउटकास्ट’ और ‘द एंजेल्स शेयर’ में भी नजर आ चुके हैं और सोप ओपेरा ‘रिवर सिटी’ का भी हिस्सा हैं।
पिछले साल अभिनेता मार्क गेटिस कॉमिक कॉन 2014 में हिस्सा लेने भारत (मुंबई) आए थे। उन्हें जासूसी टीवी धारावाहिक ‘शेरलॉक’ के लिए पहचाना जाता है।
बेंगलुरू में कॉमिक कॉन 2015 का आयोजन व्हाइट ऑर्किड कंवेंशन सेंटर में तीन से पांच अप्रैल को किया जा रहा है।