तिरुवनंतपुरम, 10 मार्च (आईएएनएस)। जेट एयरवेज ने केरल के दो और हवाईअड्डों से दोहा के कतर तक छह नई साप्ताहिक उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। अधिकारी ने मगंलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि तिरुवनंतपुरम से दोहा के लिए पहली उड़ान 15 मार्च से शुरू होगी और उसी दिन शाम को कोझिकोड हवाईअड्डे से भी दोहा के लिए विमान उड़ान भरेगा।
अधिकारी के मुताबिक, “तिरुवनंतपुरम से हम सप्ताह में तीन बार (रविवार, सोमवार और मंगलवार) विमान सेवा का संचालन करेंगे, जबकि कोझिकोड से शनिवार, रविवार और सोमवार को सेवाएं दी जाएंगी। इन दोनों उड़ान सेवाओं में 12 बिजनेस श्रेणियां और 156 इकॉनॉमी श्रेणियां होंगी।”
जेट एयरवेज पहले से ही कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से दोहा के लिए विमान सेवा का संचालन कर रहा है।
आज कंपनी मध्य पूर्व देशों के 11 स्थानों तक केरल के तीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों से सप्ताह में 63 उड़ानों का संचालन करती है।