अबू धाबी/अहमदाबाद, 10 मार्च (आईएएनएस)। सौर ऊर्जा से चलने वाला विमान ‘सोलर इंपल्स 2’ (एसआई2) मंगलवार को पाकिस्तान के आसमान में प्रवेश किया। यह विमान दुनियाभर में घूमने वाला है।
‘रेडियो पाकिस्तान’ के मुताबिक, यह विमान छह घंटे के लिए पाकिस्तान में घूमेगा।
इसके बाद यह विमान भारत में गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में उतरेगा।
इस स्विस विमान ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबूधाबी से उड़ान भरी थी। यह 12 घंटे की बाधा मुक्त उड़ान के बाद मस्कट में उतरा।
यह विमान लगातार कई दिन और रात तक उड़ने में सक्षम है। एसआई2 विमान पांच महीने में 25 दिनों की उड़ान के साथ पूरी दुनिया की सैर करते हुए 35 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगा। इस दौरान यह अरब सागर, भारत, म्यांमार, चीन और प्रशांत सागर के ऊपर से गुजरेगा।
इस दौरान विमान 12 स्थानों पर रुकेगा, जिसमें अहमदाबाद और वाराणसी दो भारतीय शहर भी शामिल हैं।
ऐसी उम्मीद है कि विमान स्वच्छता और स्वच्छ ऊर्जा का संदेश फैलाने के लिए वाराणसी में गंगा नदी के ऊपर से भी गुजर सकता है।
एसआई2 अपनी तरह का पहला निर्मित विमान है। इस विमान का भार एक छोटी कार के बराबर है।
विमान के पंख 17,000 से अधिक सौर बैटरियों से ढके हुए हैं। विमान 50 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 8,500 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
एसआई2 विश्व भर की यात्रा करने के बाद जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में वापस अबू धाबी पहुंच सकता है।