Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बांग्लादेश ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया : अमीनुल इस्लाम

बांग्लादेश ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया : अमीनुल इस्लाम

एडिलेड, 10 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम ने मंगलवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन द्वारा अच्छा प्रदर्शन नहीं किए जाने के बावजूद टीम ने जिस प्रकार इंग्लैंड को हराया, वह बांग्लादेश के अन्य खिलाड़ियों की क्षमता को दर्शाता है।

बांग्लादेश ने सोमवार को इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इस्लाम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे लेख में कहा, “बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन किया। यह गौर करने वाली बात है कि इस मैच में तमीम और शाकिब अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे थे।”

इस्लाम ने मध्य क्रम के बल्लेबाज मोहम्मद महमुदुल्लाह की भी तारीफ की, जिन्होंने 103 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 275 रन बनाने में कामयाब हुआ।

इस्लाम के अनुसार, बांग्लादेश टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया और इंग्लिश बल्लेबाज मोइल अली का रन आउट होना मैच का अहम मोड़ रहा।

इस्लाम ने 1999 विश्व कप में बांग्लादेश टीम का नेतृत्व किया था।

बांग्लादेश ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया : अमीनुल इस्लाम Reviewed by on . एडिलेड, 10 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम ने मंगलवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन एडिलेड, 10 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम ने मंगलवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन Rating:
scroll to top