ब्यूनस आयर्स, 10 मार्च (आईएएनएस)। अर्जेटीना में सोमवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए 10 लोगों में लंदन ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली कैमिले मुफात भी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, 25 वर्षीया मुफात ने 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में तीन पदक जीते थे। इसमें 400 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में जीता गया स्वर्ण भी शामिल है।
मारे जाने वाले लोगों में चैम्पियन नौकाचालक फ्लोरेंस अर्थऑड और ओलंपिक मुक्केबाज एलेक्सिस वास्टिन भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दो हेलीकॉप्टर में सवार ये लोग एक कार्यक्रम के लिए फिल्मांकन कर रहे थे। इसी दौरान दोनों हेलीफॉप्टर आपस में टकरा गए।
57 वर्षीया अर्थऑड की गिनती दुनिया की सबसे अच्छी नौकाचालकों में होती थी। उन्होंने 1990 में अकेले एटलांटिक को पार करते हुए सबसे प्रतिष्ठित रेसों में शुमार रूट डु रूम खिताब जीता। वहीं, 28 वर्षीय वास्टिन 2008 में बीजिंग ओलंपिक में लाइट वेल्टरवेट वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे।