Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका ने पूर्व एजेंट के लिए ईरान से मांगी मदद

अमेरिका ने पूर्व एजेंट के लिए ईरान से मांगी मदद

वाशिंगटन, 10 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका ने फेडरेशन ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) के अपने एक लापता पूर्व एजेंट को ढूंढने के लिए ईरान से मदद मांगी है। साथ ही उसने अपने पूर्व एजेंट की सुरक्षित वापसी की जानकारी देने वाले के लिए इनाम की राशि बढ़ाने की घोषणा भी की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सोमवार को ईरान से यह अपील की।

पूर्व एफबीआई एजेंट रॉबर्ट लेविंसन को लापता हुए आठ साल हो चुके हैं। वाशिंगटन का कहना है कि वह ईरान के किश आइलैंड से एक व्यवसायिक यात्रा के दौरान लापता हुए थे।

केरी ने एक बयान में कहा, “हम ईरान की सरकार से आग्रह करते हैं कि रॉबर्ट लेविंसन का पता लगाने में हमारा सहयोग करें।”

केरी ने कहा, “हम लेविंसन की सुरक्षित वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं और अपने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों की मदद और समर्थन की सराहना करते हैं।”

केरी ने कहा कि एफबीआई ने लेविंसन का पता बताने वाले और उसकी सुरक्षित वापसी में मदद करने वाले के लिए इनाम की राशि पांच गुना बढ़ाकर 50 लाख डॉलर कर दी है।

मीडिया रपटों के मुताबिक, अमेरिकी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) ने लेविंसन को ईरान में खुफिया सूचनाएं एकत्र करने के लिए रखा था। वहीं, ईरान अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाकर रखने की बात से बार-बार इंकार करता रहा था।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि केरी ने ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ के साथ तेहरान परमाणु कार्यक्रम के संदर्भ में मुलाकात के कई मौकों पर लेविंसन और दूसरे लापता अमेरिकी नागरिकों का मुद्दा उठाया है।

ईरान में लापता हुए अन्य अमेरिकी नागरिकों में पूर्व नौसैनिक अमिर हेकमति, पादरी सईद अबेदिनी और वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जेसन रेजायन शामिल हैं।

अमेरिका ने पूर्व एजेंट के लिए ईरान से मांगी मदद Reviewed by on . वाशिंगटन, 10 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका ने फेडरेशन ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) के अपने एक लापता पूर्व एजेंट को ढूंढने के लिए ईरान से मदद मांगी है। साथ ही उसने वाशिंगटन, 10 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका ने फेडरेशन ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) के अपने एक लापता पूर्व एजेंट को ढूंढने के लिए ईरान से मदद मांगी है। साथ ही उसने Rating:
scroll to top