वाशिंगटन, 10 मार्च (आईएएनएस)। ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर शांतिपूर्ण समझौते तक पहुंचने के लिए बातचीत के मद्देनजर अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी अपने ईरानी समकक्ष मोहम्मद जावेद जरीफ से अगले सप्ताह मिलेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने सोमवार को कहा कि केरी की जरीफ से मुलाकात स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में 15 मार्च को निर्धारित की गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, जेनिफर ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की इस आगामी बैठक को ईरान और पी5+1 समूह के देशों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी के बीच चल रही वार्ता का ही हिस्सा बताया है।
दोनों पक्षों ने जून के अंत तक ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर व्यापक सहमति बनाने का उद्देश्य रखा है। इससे पहले दोनों देश स्वयं द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर आपसी सहमति बनाने में असफल रहे।