Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » चीनी दूतावास के बाहर तिब्बती शरणार्थियों का प्रदर्शन

चीनी दूतावास के बाहर तिब्बती शरणार्थियों का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर मंगलवार को बड़ी संख्या में तिब्बती शरणार्थियों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

ये प्रदर्शनकारी चीनी दूतावास के बाहर एकजुट हुए और आजादी के समर्थन में नारेबाजी की। इन्होंने अपने हाथों में तिब्बती झंडे, पोस्टर और बैनर पकड़ा हुआ है, जिन पर ‘फ्री तिब्बत’ यानी ‘तिब्बत की आजादी’ लिखा हुआ था।

इनमें से कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपने चेहरे पर काले रंग का मास्क पहना हुआ था और गालों पर तिब्बती झंडा उकेरा हुआ था।

दिल्ली पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, जबकि कुछ को घसीट कर पास खड़ी बसों में डाल दिया।

चीनी दूतावास के बाहर तिब्बती शरणार्थियों का प्रदर्शन Reviewed by on . नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर मंगलवार को बड़ी संख्या में तिब्बती शरणार्थियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शनकारी चीनी दूताव नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर मंगलवार को बड़ी संख्या में तिब्बती शरणार्थियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शनकारी चीनी दूताव Rating:
scroll to top