पटना, 10 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में जानलेवा स्वाइन फ्लू वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को राज्य में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 114 तक पहुंच गई, हालांकि राज्य में स्वाइन फ्लू से अब तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
पटना के राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआई) के निदेशक प्रदीप कुमार दास ने मंगलवार को बताया कि सोमवार तक बिहार में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध 475 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 114 मरीज स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि भोजपुर, गोपालगंज, लखीसराय, वैशाली, दरभंगा सहित राज्य के कई हिस्सों से मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी जांच के लिए 44 नमूने लाए गए थे, जिनमें से 16 की जांच रिपोर्ट सकारात्मक निकली।
स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव अनिल कुमार ने बताया कि आरएमआरआई में स्वाइन फ्लू की जांच की सुविधा है। उन्होंने बताया कि राज्य में दवाइयों की कमी नहीं है। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा गया है।