चंडीगढ़, 9 मार्च (आईएएनएस)। गटका के परंपरागत मार्शल आर्ट प्रारूप को पंजाब सरकार ने खेल के रूप में मान्यता दे दी। यह जानकारी सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को दी।
पंजाब सरकार के इस कदम का विश्व गटका महासंघ के अध्यक्ष और सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा तथा एशियाई गटका महासंघ के अध्यक्ष एस. पी. सिंह ओबरॉय ने स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि गटका खिलाड़ियों की यह बहुत पुरानी मांग थी ताकि इसके खिलाड़ी भी अन्य खेलों के खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधा का लाभ ले सकें जिसमें राज्य के सभी पदों और दाखिलों में खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का प्रावधान भी शामिल है।
ढींडसा ने कहा कि गटका महासंघ लगातार इस खेल को बढ़ावा देने, इसका स्तर ऊंचा करने और इसमें और सुधार करने के लिए प्रयासरत है ताकि पूरे देश में इसे पहचान मिल सके।