मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने सोमवार को इंडियन ओपन वर्ल्ड प्रोफेशनल रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस मौके पर 2013 के उपविजेता आदित्य मेहता और पूर्व विश्व चैम्पियन केन डोहर्टी भी मौजूद रहे और इन दोनों ने प्रदर्शनी के तौर पर आपस में एक मैच खेला।
मौके पर मौजूद वर्ल्ड प्रोफेशनल बिलियर्ड्स और स्नूकर संघ के अध्यक्ष जैसन फग्र्यूसन ने भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ की इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए विशेष प्रशंसा की और साथ ही उन्होंने खेल आयोजन के लिए चयनित स्थान की भी सराहना की।
इस मौके पर पूर्व वर्ल्ड बिलियर्डस चैम्पियन माइकल फेरेरा और गीत सेठी भी मौजूद रहे।
पंकज आडवाणी ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की ओर से अपनी बात रखते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि यह खेल अब एशियाई देशों की ओर कदम बढ़ा रहा है। पी. वी. के. मोहन अब अंतर्राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ के भी अध्यक्ष हैं और इससे क्यू स्पोर्ट में भारत का कद बढ़ा है।”