Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » क्वार्टर फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-बांग्लादेश

क्वार्टर फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-बांग्लादेश

हैमिल्टन, 9 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप में सोमवार को इंग्लैंड पर बांग्लादेश को मिली 15 रनों की जीत के बाद यह बहुत हद तक साफ हो गया है कि भारत क्वार्टर फाइनल में किस टीम का सामना करेगा।

भारत पूल-बी में शीर्ष पर है और ऐसे में वह क्वार्टर फाइनल में पूल-ए में चौथा स्थान हासिल करने वाली टीम से भिड़ेगा।

बांग्लादेश पूल-ए में इंग्लैंड पर मिली जीत के बाद सात अकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, श्रीलंका के छह अंक हैं और वह चौथे पायदान पर है।

बांग्लादेश को हालांकि आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है और यहां उसके जीत की संभावना बेहद कम है। वहीं, श्रीलंका को आखिरी मैच अपेक्षाकृत कमजोर टीम स्कॉटलैंड से खेलना है।

इन मैचों के बाद ग्रुप-ए की अंकतालिका में होने वाली संभावित फेरबदल पर नजर डालें तो श्रीलंका होबार्ट में स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है। दूसरी ओर, बांग्लादेश को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है तो वह सात अंकों के साथ चौथे पायदान पर आ जाएगा।

वैसे भी, क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश से मुकाबला करना भारत के लिए ज्यादा आसान साबित हो सकता है। फिर भी बांग्लादेश को हल्के में लेना गलत होगा।

प्रशंसकों सहित भारतीय टीम की भी यही तमन्ना है कि क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका की बजाय उसे बांग्लादेश का सामना करना पड़े।

क्वार्टर फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-बांग्लादेश Reviewed by on . हैमिल्टन, 9 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप में सोमवार को इंग्लैंड पर बांग्लादेश को मिली 15 रनों की जीत के बाद यह बहुत हद तक साफ हो गया है कि भारत क्वार्टर फाइ हैमिल्टन, 9 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप में सोमवार को इंग्लैंड पर बांग्लादेश को मिली 15 रनों की जीत के बाद यह बहुत हद तक साफ हो गया है कि भारत क्वार्टर फाइ Rating:
scroll to top