Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारत करेगा क्यू स्पोर्ट लीग की मेजबानी

भारत करेगा क्यू स्पोर्ट लीग की मेजबानी

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर अब इंडियन क्यू स्पोर्ट लीग की भी शुरुआत होने जा रही है। इस हफ्ते के आखिर में इस बारे में घोषणा की जा सकती है।

इंडियन ओपन वर्ल्ड प्रोफेशनल रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट के शुरू होने की पूर्व संध्या पर सोमवार को आईएएनएस से अनौपचारिक बातचीच में भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ (बीएसएफआई) के अध्यक्ष पी. वी. के. मोहन ने कहा कि इस बारे में एक औपचारिक घोषणा 12 मार्च को की जाएगी।

मोहन अंतर्राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ (आईबीएसएफ) के भी अध्यक्ष हैं।

सूत्रों के अनुसार इस लीग में अग्रणी भारतीय खिलाड़ियों जैसे पंकज आडवाणी सहित विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। आडवाणी के नाम 12 विश्व खिताब हैं।

लीग कब आयोजित होगी, इस बारे में अभी कोई भी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। माना जा रहा है कि इसे इस साल जून में आयोजित किया जा सकता है।

भारत करेगा क्यू स्पोर्ट लीग की मेजबानी Reviewed by on . मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर अब इंडियन क्यू स्पोर्ट लीग की भी शुरुआत होने जा रही है। इस हफ्ते के आखिर में इस बारे में घोषणा मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर अब इंडियन क्यू स्पोर्ट लीग की भी शुरुआत होने जा रही है। इस हफ्ते के आखिर में इस बारे में घोषणा Rating:
scroll to top