इस्लामाबाद, 9 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोमवार को सतह से सतह तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘शाहीन-3’ का सफल परीक्षण किया है। 2,750 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली यह मिसाइल परमाणु और पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है।
डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि प्रायोगिक परीक्षण विभिन्न डिजाइनों और इसकी अधिकतम सीमा पर हथियार प्रणाली के तकनीकी मानकों को प्रमाणित करने पर केंद्रित था।
पिछले साल ‘शाहीन-1’ और ‘शाहीन-2’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था।
‘शाहीन-2’ मिसाइल 1,500 किलोमीटर तक परमाणु और पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है।
इस प्रयोगिक परीक्षण के समय सामरिक योजना विभाग और सामरिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और सामरिक संगठनों के इंजीनियर मौजूद थे।
प्रक्षेपण का प्रभाव बिंदु अरब सागर में था। इस मिसाइल के सफल परीक्षण की प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने सराहना की है।