बर्मिघम, 9 मार्च (आईएएनएस)। ऑल इंग्लैंड ओपन में चीन का बोलबाला रहा। रविवार को समाप्त इस प्रतिष्ठित आयोजन में चीन ने पांच में से तीन खिताब अपने नाम किए। दो वर्गो में चीनी खिलाड़ी ही उपविजेता रहे।
चीन के चेन लोंग ने जहां पुरुष एकल खिताब जीता, वहीं झांग नान और झाओ युनलेई ने मिश्रित युगल खिताब पर कब्जा जमाया।
इसी तरह बाओ यिजिंग और तान युआनतिंग ने महिला युगल खिताब अपने नाम किया।
महिला युगल और पुरुष युगल वर्ग में चीनी खिलाड़ी उपविजेता रहे। पुरुष युगल खिताब डेनमार्क ने जीता।
लोंग ने डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसेन को एक घंटा 27 मिनट में 15-21, 21-17, 21-15 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
बाओ और तांग ने अपने ही देश की वांग जियाली तथा यू यांग को 21-14, 21-14 से हराकर महिला युगल खिताब जीता।
इसी तरह झांग और युनलेई ने इंडोनेशिया के तोंतोवी अहमद और लिलियाना नास्तीर को 21-10, 21-10 से हराकर मिश्रित युगल खिताब जीता।
पुरुष युगल खिताब डेनमार्क के मथायस बोए और कार्सटेन मोगेनसेन ने चीन के फू हाएफेंग और झांग नान को 21-17, 22-20 से हराकर जीता।