Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » तमिलनाडु के कृषि मंत्री हटाए गए (लीड-1)

तमिलनाडु के कृषि मंत्री हटाए गए (लीड-1)

चेन्नई, 8 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के कृषि मंत्री ‘अग्नि’ एस.एस. कृष्णमूर्ति को मंत्री परिषद से हटा दिया गया है। उनके विभाग में एक इंजीनियर द्वारा आत्महत्या करने के बाद उन्हें पद से हटाया गया है।

राजभवन से शनिवार रात जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल के.रोसैया ने कृष्णमूर्ति को मंत्री परिषद से हटाने की मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम की सिफारिश स्वीकार कर ली है।

अब कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी आर.वैथियालिंगम को दी गई है, जो आवास एवं शहरी विकास मंत्री भी हैं।

कृष्णमूर्ति ने पिछले महीने कृषि विभाग के इंजीनियर मुथुकुमारासामी को बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद राजनीतिक दलों कृष्णमूर्ति को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की थी, जिसे देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।

आरोप है कि कृष्णमूर्ति के कार्यालय ने विभाग में चालक के पद पर कुछ लोगों की नियुक्ति के लिए मुथुकुमारासामी पर दबाव बनाया था।

पीएमके के संस्थापक एस. रामदॉस ने मुथुकुमारासामी को कथितरूप से हत्या के लिए उकसाने हेतु पूर्व कृषि मंत्री की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह पहला मौका है, जब पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्री परिषद से किसी मंत्री को हटाया है।

गौरतलब है कि पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोप में एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता को सजा सुनाए जाने और जेल जाने के बाद पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था।

तमिलनाडु के कृषि मंत्री हटाए गए (लीड-1) Reviewed by on . चेन्नई, 8 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के कृषि मंत्री 'अग्नि' एस.एस. कृष्णमूर्ति को मंत्री परिषद से हटा दिया गया है। उनके विभाग में एक इंजीनियर द्वारा आत्महत्या कर चेन्नई, 8 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के कृषि मंत्री 'अग्नि' एस.एस. कृष्णमूर्ति को मंत्री परिषद से हटा दिया गया है। उनके विभाग में एक इंजीनियर द्वारा आत्महत्या कर Rating:
scroll to top