Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘सेरेना’ आईट्यून, गूगल प्ले पर रिलीज

‘सेरेना’ आईट्यून, गूगल प्ले पर रिलीज

लॉस एंजेलिस, 8 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लारेंस और ब्रेडले कूपर की आगामी फिल्म ‘सेरेना’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने से तीन सप्ताह पूर्व आईट्यून और गूगल प्ले पर किराए पर रिलीज कर दी गई है।

वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के अनुसार, सुसान बीअर निर्देशित ‘सेरेना’ 10 डॉलर (एचडी या एसडी) के शुल्क के साथ आईट्यून पर उपलब्ध है। वहीं, गूगल प्ले इसके लिए क्रमश: 10 डॉलर (एसडी) व 11 डॉलर (एचडी) का शुल्क वसूल रहा है।

‘सेरेना’ दो नवविवाहित लोगों की कहानी है, जो लकड़ी उद्योग में सफल होने की जीतोड़ कोशिश करते हैं। फिल्म का अक्टूबर 2014 में लंदन फिल्मोत्सव में प्रीमियर रखा गया था।

‘सेरेना’ आईट्यून, गूगल प्ले पर रिलीज Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 8 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लारेंस और ब्रेडले कूपर की आगामी फिल्म 'सेरेना' 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने से तीन सप्ताह पूर् लॉस एंजेलिस, 8 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लारेंस और ब्रेडले कूपर की आगामी फिल्म 'सेरेना' 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने से तीन सप्ताह पूर् Rating:
scroll to top