Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सिडनी : मध्यपूर्व जा रहे 2 किशोर हिरासत में लिए गए

सिडनी : मध्यपूर्व जा रहे 2 किशोर हिरासत में लिए गए

सिडनी, 8 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री पीटर डटन ने रविवार को बताया कि सिडनी हवाईअड्डे पर दो किशोरवय भाइयों को हिरासत में लिया गया है। दोनों मध्यपूर्व के लिए उड़ाने पकड़ने वाले थे।

ऑस्ट्रेलिया ब्राडकास्ट कार्पोरेशन (एबीसी) के अनुसार, 16 और 17 साल के दो भाइयों को अधिकारियों ने शुक्रवार को सिडनी हवाईअड्डे पर रोका, जिनके पास मध्यपूर्व के किसी अनजान स्थान का टिकट था।

दोनों लड़कों के सामान की तलाशी लेने पर अधिकारियों को उन पर संदेह बढ़ गया।

सीमा शुल्क अधिकारियों को संदेह हुआ कि दोनों भाई अपने अभिभावकों की जानकारी के बिना ही यात्रा कर रहे हैं।

डटन ने बताया कि दोनों लड़कों को संभावित खतरे में पड़ने से पहले ही रोक लिया गया। उनके अभिभावक यह जानकर हैरान रह गए कि वे किस योजना के तहत घर से निकले थे।

दोनों भाइयों को बाद में उनके अभिभावकों के साथ घर जाने की अनुमति दी गई।

डटन ने कहा, “ये 16 और 17 साल के लड़के अभी बच्चे हैं, वे कोई हत्यारे नहीं हैं। उन्हें किसी विदेशी धरती पर लड़ाई में शामिल होने के लिए जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने हवाईअड्डे पर नियुक्त अधिकारियों की सराहना की और कहा कि दोनों लड़कों को खतरनाक कार्यो को अंजाम देने से पहले रोक लिया गया।

सिडनी : मध्यपूर्व जा रहे 2 किशोर हिरासत में लिए गए Reviewed by on . सिडनी, 8 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री पीटर डटन ने रविवार को बताया कि सिडनी हवाईअड्डे पर दो किशोरवय भाइयों को हिरासत में लिया गया है। दोनों मध्य सिडनी, 8 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री पीटर डटन ने रविवार को बताया कि सिडनी हवाईअड्डे पर दो किशोरवय भाइयों को हिरासत में लिया गया है। दोनों मध्य Rating:
scroll to top